करैरा । थाना करैरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 84 किलो गांजा, जिसकी कीमत करीब 16.80 लाख रुपये है, और दो कारें जब्त की हैं ।इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमे दो SAF के जवान है। जिनसे पूछताछ की जा रही है इस दौरान कुल 34.80 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई
जिले में अवैध मादक पदार्थों, जुआ, सट्टा, अवैध हथियारों, खनन और शराब की तस्करी पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा जीरो टॉलरेंस नीति के तहत निर्देश दिए गए थे उनके निर्देशों के पालन में, अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और करैरा एस.डी.ओ.पी.शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में करैरा थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक आई ट्वेन्टी कार (क्रमांक MP 04 XG 4994) में गांजा लेकर दो व्यक्ति करैरा की ओर आ रहे हैं साथ ही, एक स्विफ्ट कार (MP 67 C 1308) इन लोगों के पीछे चल रही थी, जो रैकी कर रही थी।
करैरा थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई ने पुलिस बल के साथ गणेश घाट के पास चेकिंग अभियान चलाया स्विफ्ट कार को रोकने पर एक आरोपी भाग गया, जबकि दो अन्य आरोपियों की पहचान उपेन्द्र भदौरिया और सुरेन्द्र अहिरवार के रूप में हुई बाद में, आई ट्वेन्टी कार को रोका गया, जिसमें से 42 पैकिट गांजा, प्रत्येक पैकिट का वजन 2 किलो, कुल 84 किलो गांजा बरामद हुआ गांजे की कीमत 16.80 लाख रुपये आंकी गई दोनों कारों की कीमत 18 लाख रुपये है, जिससे कुल 34.80 लाख रुपये का मसरूका जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई:
- उपेन्द्र भदौरिया (42 वर्ष) – निवासी विवेक कालोनी, केंट, गुना, आरक्षक 488 डी कम्पनी 26 बटालियन गुना
- सुरेन्द्र अहिरवार (37 वर्ष) – निवासी ग्राम जैतपुर, थाना वसई, आरक्षक 691 डी कम्पनी 26 बटालियन गुना
- कमल सिंह राजपूत (38 वर्ष) – निवासी ग्राम सिनावल, थाना सोनागिर, जिला दतिया
फरार आरोपी का नाम शंकर लोधी है, जिसकी तलाश जारी है आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है और उनसे गांजे के स्रोत के बारे में पूछताछ की जा रही है
बरामद माल:
84 किलो गांजा, कीमत: 16,80,000 रुपये”
दो कारें, कीमत: 18,00,000 रुपये
कुल मसरूका: 34,80,000 रुपये
इनकी रही भूमिका: करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई उनि बीआर पुरोहित सउनि संजय भगत सउनि सुबोद टोप्पो प्रधान आरक्षक प्रभा लोधी प्रधान आरक्षक मोहन पाल आरक्षक सुरेंद्र सिंह रावत आरक्षक राधेश्याम जादौन आरक्षक हरेंद्र सिंह गुर्जर आरक्षक मत्स्येन्द गुर्जर आरक्षक मलखान सिंह गुर्जर आरक्षक चालक रामअवतार सिंह आरक्षक सत्येंद्र सिकरवार आरक्षक सोनू श्रीवास्तव आरक्षक गजेंद्र शर्मा की अहम भूमिका रही।