दो अज्ञात बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
ग्वालियर । ग्वालियर में अभी अभी एक स्कूली बच्चे का अपहरण हो गया है बच्चे की माँ उसे स्कूल बस में छोड़ने जा रही थी तभी मोटरसाइकिल से आये दो बदमाश आँखों में मिर्ची झोंककर उठे उठाकर ले गये ।
बताया जाता हैं कि बच्चे को माँ स्कूल छोड़ने स्कूटी से जा रही थी. बगैर नंबर की पल्सर से औए बदमाशों ने माँ की आँखों मे मिर्ची झोंकी फिर बच्चे को अगवा कर लिया।. बच्चे का नाम शिवाय गुप्ता है ।एसपी सहित सभी अफसर मौके पऱ पहुंचे हुए हैं ।यह मुरार के सीपी कॉलोनी की घटना है । इस घटना के बाद पुलिस ने समूचे शहर में नाकाबंदी कर दी है और एसपी धर्मवीर सिंह अपने पुलिस अधिकारियों के साथ मौक़े पर है और सी सी टी वी खंगाले जा रहे हैताकि अपहरणकर्ताओं का सुराग लग सके।