कांग्रेस के लिए यह समय परीक्षा की कठिन घड़ी है-राज्यसभा सांसद अशोकसिंह

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares


कांग्रेस कार्यकर्ताओं के समागम में शामिल हुए पूर्व मंत्री केपी सिंह समेत पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस श्री प्रकाश शर्मा एवं जिला अध्यक्ष कांग्रेस विजय सिंह समेत अनेक राजनेता
करेरा। रविवार एक निज कार्यक्रम के साथ-साथ कांग्रेस जनों का एक बड़ा समागम रामराजा गार्डन सभागार में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद अशोक सिंह एवं पूर्व मंत्री केपी सिंह, पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा एवं जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विजय सिंह चौहान शामिल हुए।


अनन्य कांग्रेस जनों का यह आयोजन एवं समागम युवा नेता सतीश खटीक द्वारा द्वारा कांग्रेस में अपनी जोरशोर से जॉइनिंग के उपरांत आयोजित किया गया। सभागार में पहुंचने से पूर्व एक निज भव्य बंदना होटल एवं रिसॉर्ट के भूमि पूजन कार्यक्रम में भी अतिघिगणों ने हिस्सा लिया। रामराजा सभागार में


कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि जनों का माल्यार्पण के द्वारा भव्य स्वागत सतीश खटीक,पूर्व सरपंच देवीलाल खटीक एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र भार्गव द्वारा किया गया ।
अनेक कांग्रेसियों के बीच इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद अशोक सिंह ने

क्षेत्र के समस्त कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सेवा का जो संकल्प भाई सतीश जी ने लिया है उन्हें सक्रियता से काम करने के लिए मैं अपनी अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं हमें आपस में मिलकर एक जुटता से जनता के बीच काम करना है और संगठन को मजबूत आधार

प्रदान करना है। हमें सरकार की कमियों को अभी से जनता के बीच जाकर उनको जनता को बतानी होगी। साथ ही सरकार की खिलापत में जनता के साथ आंदोलन धरना आदि के लिए भी तैयार रहना होगा।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री केपी सिंह ने कहा ऐसे समय जब कांग्रेस से ज्यादातर नेता पलायन कर कन्नी काट रहे हैं ऐसे में भाई सतीश खटीक द्वारा कांग्रेस में पूरी समर्पण से आकर काम का संकल्प लेना अत्यंत दिलेरी का काम है और मैं उसकी सराहना करता हूं वर्तमान में जो सत्ताधीस है वह कांग्रेस के लोगों को

प्रताड़ित करने में लगे हैं इसका सामना सभी कांग्रेस जनों को जनता के बीच सक्रिय होकर करना चाहिए। कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे सतीश खटीक ने अपने उद्बोधन में कांग्रेस में अपनी सदस्यता लेने के बाद कहा अब में अपने अंतिम समय तक कांग्रेस में रहकर संगठन की सेवा करता रहूंगा।


आयोजन में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा,जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान,पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन जहां एडवोकेट बलराम यादव एवं जिला परिषद सदस्य सतीश फौजी ने किया वहीं आभार सतीश खटीक के द्वारा व्यक्त किया गया।


इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव मोहित अग्रवाल, प्रतिपक्ष नेता नगर पालिका शिवपुरी शशि शर्मा, रवि गोयल, सूर्यकांत पांडे जितेंद्र भार्गव ,नारायणन गैंडा ,धर्मचंद जैन ,पुरुषोत्तम रावत ,दीपक जाटव ,एडवोकेट बृजेश शर्मा ,शहर काजी मंजर ए आलम ,रूपेंद्र यादव, रामेश्वर यादव, विकास चौबे, नवाब सिंह वेस्ले, दीपक भार्गव, अश्वनी शर्मा संजीव झा, विजय सिंह सिकरवार, कृपाल सिंह चौहान सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!