करैरा। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेरा में आज विधायक रमेश प्रसाद खटीकआईसीटी कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया और निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत छात्राओं को साइकिल वितरित की। कार्यक्रम में नगर पंचायत विधायक प्रतिनिधि रामस्वरूप रावत,पार्षद राकेश दुबे, थाना प्रभारी विनोद छाबई प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
विद्यालय पहुचें विद्यायक रमेश खटीक का प्राचार्य कविता लोधी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया इस दौरान वार्ड पार्षद राकेश दुबे ने विद्यालय में तीन पोल और हाईमास्ट लाइट लगाने का आश्वासन दिया तो विधायक रमेश खटीक ने प्रांगण में पेवर्स बिछाने के लिए 3 लाख रु की राशि देने की घोषणा की।
इस दौरान विधायक ने स्कूल की 56 छात्राओं को साइकिल वितरण की तथा आईसीटी कम्प्यूटर लैब का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि बेटियां अब हर क्षेत्र में आगे आकर अपने परिवार का नाम कर रही है। कार्यकम में विद्यालय स्टाफ श्रीमती कविता अग्रवाल बृजेंद्र बेस मुकेश शर्मा धर्मेंद्र जैन नीरज गुप्ता राकेश जोशी संतोष गुप्ता एवम समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।