करेरा (शिवपुरी)। आज उत्कृष्ट विद्यालय करेरा में छात्र-छात्राओं को कैरियर मार्गदर्शन हेतु कैरियर गाइडेंस मेला (सेमिनार) का आयोजन किया गया। जिसमे कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम अजय शर्मा उपस्थित हुए।


छात्र छात्राओं को उनके कैरियर गाईडेंस के बारे में एसडीएम अजय शर्मा ने कहा कि बच्चों को अपने जिस क्षेत्र में जाना हैं उसके लिए दृढ़प्रतिज्ञ होकर लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए और उसके लिए बच्चों को पूरे समर्पण से तैयारी करनी होगी। तहसीलदार सुश्री कल्पना शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि अपनी इच्छा से अपने केरियर का चुनाव करें जो आपकी अभिरुचि का हो किसी अन्य को देखकर अपना कैरियर नहीं चुनना चाहिए।


मार्केटिंग प्रबंधक श्री सक्सेना ने विपणन के विषय में कैरियर की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को विस्तार से इस विषय पर समझाया। वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र पांडे ने छात्र छात्राओं को उनके कैरियर में हाइस्कूल के बाद जिस भी स्ट्रीम में उनकी रुचि हो उसी अनुसार अनेक विकल्पों पर कैरियर का चुनाव किया जाना चाहिए साथ ही उन्होंने जनसंचार और आधुनिक जर्नलिज्म पर भी कैरियर में बेहतर भविष्य की बेहतर संभावनाओं के बारे में भी बच्चों को बताया। जगभान लोधी ने बच्चों से उनके कैरियर चुनने को लेकर उनसे सवाल जवाब भी किए और सारगर्भित उद्वोधन देते हुए उन्हें उनके कैरियर चुनाव को लेकर अपनी बात रखी।


कन्या विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कविता लोधी ने स्कूल की आने वाली परीक्षाओं पर मेहनत किए जाने के बाद बच्चों को अपने कैरियर चुनाव का रुचि अनुसार किए जाने पर अपने विचार व्यक्त किए। ने इस तरह के आयोजन को लेकर प्रबंधन की सराहना की।


निःशुल्क साईकिल वितरण का आयोजन में एसडीएम अजय शर्मा ने पात्र छात्रों को साइकिल वितरण भी किया।

