करैरा। थाना करैरा पुलिस ने 15 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति गल्ला मण्डी के पीछे बाउन्ड्री बाँल के पास संदिग्द अवस्था में स्मैक मादक पदार्थ बेचने के लिये खडा हुआ है । उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान गल्ला मण्डी के पीछे बाउन्ड्री बाँल के पास पहुचे तो वहाँ पर एक व्यक्ति
खडा दिखा जो पुलिस को आता देख भागने लगा जिसे हमराही बल की मदद से घेर कर पकड़ा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अरविंद पुत्र नारायण सिहं रावत उम्र 28 साल निवासी आँडर थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया जिसकी जामा तलासी करने पर पेंट के दाये जेब से पारदर्शी पालीथीन की थैली मे भूरे रंग का पाउडर स्मैक 15 ग्राम मिली एव बाये जेब से एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा मिला। जिसकी कुल कीमती 01 लाख 50 रुपये बरामद को विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 71/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।