करेरा। 15 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल के मुख्य अतिथि में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लोकसभा चुनाव के दौरान सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले
अधिकारियों को सम्मानित किया गया। उसी के तहत करेरा के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम अजय शर्मा, करेरा की सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवम तहसीलदार सुश्री कल्पना शर्मा को राज्यपाल मंगू भाई पटेल द्वारा
स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान उत्कृष्ट कार्य किया था। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखबीर सिंह, भोपाल संभाग के आयुक्त, स्टेट आइकॉन राजीव वर्मा, गोविंद नामदेव, दिव्यांका त्रिपाठी,संजना सिंह और देशना जैन सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय की करेरा के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अजय शर्मा एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुश्री कल्पना शर्मा द्वारा समय-समय पर निर्वाचन कार्यो में व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य को संपन्न कराया गया। उन्होंने 18 से 19 वर्ष के नवीन मतदाताओं के अधिक से अधिक नाम जोड़ने की प्रक्रिया में अत्यधिक रुचि दिखाई। इनके द्वारा समय-समय पर बीएलओ की बैठक आयोजित कर उनको प्रेरित किया गया एवम 18 से 19 वर्ष के 6000 से अधिक नाम जोड़े गए। इनके सहयोग से बीएलओ द्वारा अधिकांश मतदान केंद्रों पर 80 से 90% तक वोटिंग कराई गई।