हत्या और हत्या के प्रयास में फरार दस दस हजार के इनामी 5 आरोपी गिरफ्तार

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares


करैरा। सीहोर थाना क्षेत्र के ग्राम कांकर में हत्या और हत्या के प्रयास मामले में फरार 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दे कि 11 जनवरी को ग्राम कांकर मे खेत की मेड से टेक्टर निकालने को लेकर दो पक्षो मे विवाद हुआ था जिसमे राधाक्रष्ण गुर्जर नि. कैखोदा की मृत्यु हो गई थी। एवं चार अन्य घायल हो गये थे जिनमे तीन गंभीर रूप से घायल हुए थे। आरोपियों पर इनाम के लिए फ़रियारी पक्ष और गुर्जर समाज ने नरवर में दिनभर चक्काजाम भी किया था।

पुलिस ने रिपोर्ट पर से अपराध धारा 191(2), 191(3),190,296,103(1),109 बीएनएस की पंजीबद्ध की गई थी घटना दिनाक से ही आरोपी फरार थे। 13 जनवरी को पांच आरोपी राजवीर पुत्र रूपसिंह राजावत उम्र 52 साल, निहालसिंह पुत्र रूपसिंह राजावत उम्न 56 साल, शिवराज सिंह पुत्र रूपसिंह राजावत उम्र 48 साल, हरवीर सिहं पुत्र जसरथ सिंह राजावत उम्र 20 साल, रमन पुत्र शिवराज राजावत उम्र 24 साल एवं आज दिनांक 14.01.25 को आरोपी नाहर सिंह पुत्र कोमल सिंह उम्म्र 38 साल नि.गण ग्राम कांकर को गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय पेश किया गया। शेष आरोपियो की तलाश की जा रही है। शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा।

इनकी रही सराहनीय भूमिका – एसओ राघवेन्द्र सिंह यादव थाना प्रभारी सीहोर, एसओ सिरसौद मुकेश दुबोलिया एवं उनकी टीम प्रआर सोनू रजक, एसओ सुनील राजपूत थाना प्रभारी सतनवाडा एवं उनकी टीम सउनि ब्रजपाल तोमर प्रआर 134 सुरेन्द सिंह, आर. 619 पवन कुमार, एसओ राजीव दुबे थाना प्रभारी सुभाषपुरा एवं उनकी टीम प्रआर महेश, प्रआर अभय, आर चालक सोनू विमल एवं सायबर सेल प्रभारी उनि धर्मेन्द्र जाट एवं उनकी टीम एवं थाना सीहोर स्टाफ प्रआर 821 बेताल सिंह, आर. 727 अरूण, आर.378 दीपक, सेनिक हनुमंत सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!