करैरा। जिले की पहली बंधक ई-रजिस्ट्री बीडियो कॉफ्रेंस से करैरा में सेवा प्रदाता एवं एडवोकेट महेंद्र बघेल द्वारा कराई गई। 2015-16 में संपदा-1 की प्रथम रजिस्ट्री भी जिले की पहली रजिस्ट्री करैरा में सपन्न् हुई थी उस समय उपपंजीयक संदीप गौर पदस्थ थे रजिस्ट्रीे लेखक महेन्द्र सिंह बघेल ने संपादित कराई थी । आज भी एड. महेन्द्र सिंह बघेल के माध्यम से सेवा प्रदाता रश्मि पाल के द्वारा विधिवत संपदा 2 का एक दस्तावेज बैंक बंधक कस्बा करैरा तहसील करैरा
में स्थित सर्वे नम्बर 1973/1/1/2/1/1/2 में स्थित मकान 25×55=1375 वर्गफीट यानि 127 वर्गमीटर का बंधक बंधककर्ता वालीराम अहिरवार डिपटी रेंजर ने सेवा प्रदाता एवं अभिभाषक से सपंर्क कर अपना दस्ताकवेज तैयार कराया और ऑनलाईन स्लॉट बुक किया स्लॉट बुक करने के उपरांत रजिस्ट्रार ऑफिस से लिंक पक्षकार के मोबाईल पर आया लिंक खोलकर वालीराम अहिरवार डिप्टी रेंजर ने बीडियों कॉफ्रेस के माध्यम से जिला पंजीयक दुष्यंत दीक्षित की सहायता से प्रभारी उपपंजीयक संदीप पाण्डे को घर पर ही ऑनलाईन बीडियो कॉलिंग के माध्यम से अपना बयान दर्ज कराये और ओटीपी प्राप्त कर तुरन्त व्हाटसप एवं ईमेल पर दस्तावेज भेजा गया है और पक्षकार को सेवा प्रदाता ने प्रिंट करके सौंपा गया ।