करैरा। पुलिस ने चोरी गई मूंगफली की चोरी गई 55 बोरिया बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिनांक 29.12.24 को थाना करैरा पर फरियादी मनीष जैन पुत्र महेश चन्द्र जैन उम्र 37 साल निवासी वन विभाग बैरियर के सामने करैरा ने बताया कि मेरे गोदाम से 55 बोरी मूँगफली की बोरियाँ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करली गई है जिस पर से थाना हाजा पर अप.क्र. 939/24 धारा 331,305 वीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया ।
आज दिनांक को 29.12.24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर संन्देही दीपक पुत्र शंकर कुशवाह उम्र 29 साल नि. श्योपुरा रोड गिर्राज होटल के पास करैरा , राकेश पुत्र देवलाल कुशवाह उम्र 35 साल नि. लुहारपुरा वार्ड क्र. 01 करैरा से पूछताछ की तो चोरी करना स्वीकार किया आरोपीगणों के कब्जे से 55 वोरियाँ मूँगफली की बरामद की गई तथा आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जेआर पेश किया गया ।