करैरा। दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम थनरा में हादसा हो गया,तालाब में नाव पलट जाने से एक युवक की पानी मे डूबने से मौत हो गई जबकि उसके साथी दो युवकों में तैर कर अपनी जान बचाई,चौकी प्रभारी थनरा भावना राठौर ने
ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से निकाल कर पीएम के लिए भेजा है। बताया जाता है कि तीनों युवक तालाब में मछली पकड़ने गए थे तभी यह हादसा हो गया। मृतक का नाम मनीष पुत्र रामजीलाल केवट उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम थनरा बताया गया है।