करैरा। युवा ग़ज़लकार और सिने गीतकार सुभाष पाठक ‘ज़िया’ की ग़ज़लें तालीम म्यूजिक कम्पनी के जश्ने ग़ज़ल एल्बम में शामिल हुई हैं। इस प्रोजेक्ट के हेड ‘आया तेरे दर पे दीवाना’ और सा रे गा मा फेम सिंगर मुहम्मद वकील हैं।
‘ज़िया’ की दो ग़ज़लें ‘हमें डर लगता है’ और मुझको महसूस हुई तेरी कमी शाम के बाद’ को प्लेबैक सिंगर शांतनु मुखर्जी शान, नीति जैन और पपोन ने गाया है। इस पूरे एल्बम का संगीत निर्देशन फ़ेमस संगीतकार साजिद वाजिद ने किया है।
तालीम म्यूजिक कम्पनी के इस ग़ज़ल एल्बम जश्ने ग़ज़ल को बहुत पसंद किया जा रहा है। इसमें उस्ताद अहमद मुहम्मद हुसैन, कविता कृष्णमूर्ति हरिहरन,अनूप जलोटा, और मुहम्मद वकील की गाईं ग़ज़लें भी शामिल हैं।
इससे पहले सुभाष पाठक ‘ज़िया’ फ़िल्म एन.आर.आई.वाइफ.फिल्म के लिए ‘बहकने का बहाना’ और टाइम्स ऑफ इंडिया का कोविड एंथम ‘उम्मीद रखो हम जीतेंगे’ गीत लिख चुके हैं जो काफ़ी चर्चित रहे है। इसके अलावा गायक शिखा माथुर,अहमद रज़ा, राखी चटर्जी,मोहसिन ख़ान, अज़हर मेवान,आस्था दीपाली ने भी ज़िया
के गीतों ग़ज़लों को आवाज़ दी है। सुभाष पाठक ‘ज़िया’ ने बताया कि वह अन्य कई प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं। 2025 में उनके कुछ गीत फ़िल्म्स और एल्बम में आपको सुनने को मिलेंगे। ‘ज़िया’ की इस उपलब्धि पर उनके चाहने वालों ने ख़ुशी का इज़हार किया है।