टोगरपुर मैं निकल 12 फीट का खतरनाक अजगर सर्पमित्र पठान ने किया रेस्क्यू

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares

शिवपुरी । ग्राम टोगरपुर में पिछले 1 महीने से ग्रामीणों को तालाब किनारे एक विशाल अजगर दिखाई दे रहा था जिससे कि पूरे गांव में दहशत फैली हुई थी जैसे ही सांप पानी किनारे दिखा इसकी सूचना नरवर के रहने वाले सर्प मित्र सलमान पठान को दी गई पठान तुरंत बाइक से गांव पहुंचे और देखा कि एक विशाल अजगर पानी किनारे घास में छुपा हुआ है पठान ने बड़ी ही चालाकी के साथ अजगर का मुंह पकड़ कर उसको बाहर निकाला अजगर को देखने के लिए पूरा गांव इकट्ठा हो गया और लोग इधर से उधर भागने लगे पठान ने अजगर को गले में डालकर लोगों को बताया कि अब इससे डरने की कोई बात नहीं वहां खड़े सैकड़ो लोगों को पठान ने अजगर के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी और अजगर को सुरक्षित पड़कर उसे सुरक्षित अपने साथ नेशनल पार्क में छोड़ने के लिए ले आए पठान हर रोज अपनी जान पर खेल कर इन बेजुबान जानवरों को इंसानों से बचते हैं और इंसानों को इन खतरनाक जीबो से बचाने का कार्य करते हैं पठान को हर कहीं से भी कॉल आता है तो वह बिना सोचे समझे गांव वालों की एवं जानवरों की मदद करने के लिए तत्काल पहुंच जाते हैं।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!