करैरा के रमेश चंद्र वाजपेयी बनारस में सम्मानित

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares


लाइफ़ टाइम एचीवमेंट अवार्ड दिया गया
करैरा। करैरा के वरिष्ठ साहित्यकार श्री रमेश चन्द्र वाजपेयी मधुर को बनारस में एक साहित्य संगोष्ठी में सम्मानित किया गया ।
वैश्विक साहित्यिक,सांस्कृतिक एवं ज्योतिष शोध संस्थान कानपुर द्वारा आयोजित नागरी प्रचारिणी सभा बनारस काशी में लोक साहित्य में भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में उपस्थित विभिन्न देशों के साहित्यकार शिवनाथ सिंह शिव ,ऋतु पाण्डे त्रिधा,प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव ,श्याम श्रीवास्तव सनम,आनन्द श्रीवास्तव -मनोज फगवाणवी,रमेश चंद्र वाजपेई ,अणिमा श्रीवास्तव,शालिनी रघुवंशी,भुलक्कड़ बनारसी,सुनीता जौहरी डा.अलका भटनागर (कैलिफॉर्निया, अमेरिका),आचार्य संजीव बर्मा सलिल,डा. अलका धनपत,मारीशस ,डा अमिला, श्रीलंका,डा.शिरीन कुरैशी, इंदौर
सहित बड़ी संख्या में कवि और गीतकार उपस्थित रहे ।
संगोष्ठी के दौरान करैरा के प्रसिद्ध साहित्यकार रमेश चंद्र वाजपेयी को लाइफ़ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया गया ।
श्री रमेश चन्द्र वाजपेयी की इस उपलब्धि पर करैरा के साहित्यकार घनश्याम योगी, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, प्रभुदयाल शर्मा, डा. राजेन्द्र गुप्ता, सतीश श्रीवास्तव,डॉ बृजेश अग्रवाल, डा. ओमप्रकाश दुबे, प्रमोद गुप्ता भारती, प्रोफेसर जीतेन्द्र गुप्ता, सुभाष पाठक जिया, सौरभ तिवारी सरस,विनोद कुशवाह,सहित सभी साथियों ने बधाई दी है ।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!