खनियांधाना । पुलिस ने गांजा के तस्करी करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है,इनके कब्जे से 5 kg गंजा व एक बाइक जप्त की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि हीरापुर गांव के पास अबैध रुप से गांजा बेचने की मे दो लोग खडे हैं। पुलिस टीम जब पहाडिया के पास कच्चा रास्ता ग्राम हीरापुर पहुंची तो मोटरसाईकल क्रमांक एमपी 32 जेड सी 4027 हीरो स्पेलेण्डर पर दो व्यक्ति बैठे दिखे ,जो बीच मे एक सफेद रंग की बोरी जिसमे कुछ भरा हुआ था रखे थे। दोनो व्यक्तियों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया,जिन्हे पुलिस ने घेरकर पकड लिया। नाम पता पूछा तो मोटरसाईकल चलाने वाले ने अपना नाम विवेक लोधी पुत्र शिशुपाल लोधी उम्र 19 साल निवासी गरैंठा एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पुष्पेन्द्र पुत्र सुरेश वंशकार उम्र 21 साल निवासी ग्राम गरैठा बताया।मोटरसाईकल पर रखे प्लास्टिक के कट्टे की तलासी ली गई तो उसमे 5 किलो 500 ग्राम अबैध सूखा गांजा पाया गया आरोपीगण विवके लोधी एवं पुष्पेन्द्र वंशकार से गांजा रखने , बेचने एवं परिवहन करने के संबंध मे लायसेंस चाहा तो वह नही बता सके,दोनो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
