शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक हितग्राही को मिलना चाहिए- प्रभारी मंत्री

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares



भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनी बिरसा मुंडा की जयंती

शिवपुरी। भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित किया। इस कार्यक्रम का प्रसारण जिले में भी किया गया।
शिवपुरी में यहां जिला स्तरीय कार्यक्रम शिवपुरी विकासखंड की ग्राम पंचायत बासखेड़ी में हुआ।कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री और राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया।
प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बांसखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन से यही अपेक्षा है कि समस्त पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। आज हम जनजातीय गौरव के दिवस के रूप में मना रहे हैं और हमारे विकास की गाथा में जनजातीय वर्ग के योगदान को याद कर रहे हैं जनजातीय समुदाय के उत्थान के लिए पीएम जनमन अभियान के तहत योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है इसके अलावा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शुरू किया गया है जिसमें शिवपुरी जिले के 234 गांव चिन्हित हैं।
प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि लोगों की समस्या निराकरण के लिए विधानसभा स्तर पर कैंप लगाए जाएं। हमारा उद्देश्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचना है। शिवपुरी जिले में पीएम जनमन अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित जनजाति बाहुल्य ग्रामों तक पक्की सड़क और विद्युतीकरण, हर घर नल से जल पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
कार्यक्रम में कन्या शिक्षा परिषर की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित डॉक्युमेंट्री प्रस्तुत की गई। विभिन्न छात्रावास की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

हितग्राहियों को किया लाभ वितरण
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरण किया गया। जिसमें भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना, जनजातीय बच्चों के लिए आकांक्षा योजना, वनाधिकार पट्टे वितरण, उद्यानिकी विभाग द्वारा पीएफएमई योजना के तहत आटा चक्की, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना, मातृ वंदना योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बैंक लिंकेज के तहत स्वयं सहायता समूहों को राशि वितरण की गई। 19.80 करोड़ की लागत से बनने वाले 33 बहुउद्देशीय केंद्रों का भूमि पूजन किया गया।

खिलाड़ियों को किया सम्मानित कार्यक्रम में विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रभारी मंत्री ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कन्या शिक्षा परिसर की छात्रा लक्ष्मी भिलाला और शिवानी भिलाला को नेशनल मिनी वर्ग जूडो प्रतियोगिता के लिए सम्मानित किया। हैंडबॉल में रजत पदक विजेता शीला पटेलिया की टीम को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

यह रहे उपस्थित
शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, कोलारस विधायक महेंद्र यादव, करैरा विधायक रमेश खटीक, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, जिला अध्यक्ष राजू बाथम, पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा, जनपद अध्यक्ष हेमलता रावत, बांसखेड़ी की सरपंच संपतबाई, सहरिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष तुरसनपाल बरिया, हरवीर रघुवंशी, केशव सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर रवींद्र कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!