करैरा। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी में बाल दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित इस विशेष समारोह में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और उत्साह से सबका दिल जीत लिया।
इस मौके पर बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने इस विशेष अवसर पर ‘बाल मेला’ का आयोजन किया, जो सभी के आकर्षण का केंद्र रहा। मेले में बच्चों ने टोकन सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए विभिन्न व्यंजनों का आनंद लिया। गोलगप्पे, चाट, केक, और भेलपूरी जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए थे, जिनका बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया।
इसके अलावा, मेले में बलून गेम्स सहित कई मनोरंजक खेलों के भी स्टॉल सजाए गए थे, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने भी बच्चों के साथ बाल मेले में शामिल होकर खूब मनोरंजन किया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
इस आयोजन ने बच्चों के अंदर आत्मविश्वास और सहयोग की भावना को बढ़ावा दिया और उन्हें अपने कौशल को प्रदर्शित करने का मौका भी मिला।
Similar Posts
error: Content is protected !!