◆ क्षेत्र की आस्था का केंद्र है बगीचा धाम
करैरा।करैरा बगीचा धाम पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री 1008 श्री बगीचा सरकार पर दिनांक 17-11-2024 रविवार को शाम 2:00 बजे से अन्नकूट प्रसाद का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है l
आयोजन समिति के सदस्य राजू नगरिया ने बताया है कि करैरा धार्मिक आयोजनों के लिए समूचे क्षेत्र में जाना जाता है यहाँ हमेशा बड़े बड़े आयोजन यहाँ के आस्थावान कराते रहते हैं ।
बगीचा धाम पर चैत्र नवरात्रि में 110 बर्ष से ब्राह्मण समाज अखंड रामधुन और 48 बर्ष से नवदुर्गा समिति नवदुर्गा महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं साथ-साथ जून 2007 से अखंड रामायण का पाठ लगातार चल रहा है अन्नपूर्णा समिति द्वारा सीता रसोई का संचालन भी निर्वाध रूप से चल रहा है ।
अन्नकूट प्रसादी में जो भक्त सहयोग करना चाहता है,वह पंडित श्री शुकदेव प्रसाद जी दुबे – 9425765270
श्री राजेंद्र जी नगरिया (राजू) – 94254 89718
श्री राम नरेश जी तिवारी(वकील)- 9826289677
विनीत दुबे(आचार्य जी) – 9981650309,9575801342
अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर साक्षी बनें ।
विशाल अन्नकूट भंडारे में सम्मिलित होने के लिए आप सादर आमंत्रित हैं ।
