नाम बढ़ाने घटाने की अंतिम तिथि 28 नवंबर है, 16 नवंबर एवं 17 नवंबर को विशेष शिविर भी लगाए जाएंगे
करैरा। मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 हेतु विधानसभा क्षेत्र 23- करैरा में 310 मतदान केन्द्रों के बीएलओ की बैठक आयोजित की गई। बैठक राम राजा गार्डन स्थित हाल में आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम अजय शर्मा ने बताया कि नाम बढ़ाने घटाने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2024 है तथा 16 नवंबर एवं 17 नवंबर को सभी बीएलओ अपने मतदान केदो पर उपस्थित रहकर विशेष शिविर के तहत फार्म 6,7 एवं 8 प्राप्त
करना सुनिश्चित करें।बैठक दो पालियों में रखी गई पहले चरण में 1 से 150 तक बीएलओ द्धितीय पाली में 151 से 310 बीएलओ उपस्थित हुये थे। बैठक में अनुपस्थित रहने बाले 10 BLO को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया।
बैठक में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अजय शर्मा अनुविभागीय अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के नाम जोडने हेतु दिये गये लक्ष्य वर्ष 2025 हेतु 16162 संख्या अनुसार अपने अपने मतदान केन्द्रों में नाम जोडने की कार्यवाही करें। जिसके आयोग के निर्देशानुसार वर्ष 18-19 आयु पूर्ण करने वाले नवीन मतदाताओं का लक्ष्य
4594 निर्धारित किया गया है। आज दिनांक तक विधानसभा का जेण्डर रेशों 885 है जो कि आयोग के निर्देशानुसार कम है जिले का जेण्डर रेशों 941 लक्ष्य को ध्यान रखते हुये कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। बैठक में उपस्थित सभी बीएलओ से लक्ष्य अनुसार चर्चा की गई, जिसमें उन्हें अपने मतदान केन्द्र में लक्ष्य अनुसार नाम जोडने हेतु आप सभी अपने क्षेत्र में दो दिवस में भ्रमण करे, जिससे कोई भी मतदाता का नाम
जोडने हेतु शेष न रहें। कुछ बीएलओ द्वारा बताया गया कि उनके मतदान केन्द्र में सभी लोगो के नाम जोड दिये गये है लक्ष्य अनुसार नाम जोडना संभव नहीं है इस संबंध में श्री शर्मा जी ने बताया कि आप अपने क्षेत्र में जाकर प्रत्येक घर के मुखिया के हस्ताक्षर युक्त रजिस्ट्रर तैयार करें। जब आपके मतदान केन्द्र का वरिष्ठ अधिकारी द्वारा निरीक्षण
किया जावेगा तब यथास्थिति स्पष्ट होगी। सभी बीएलओ के लक्ष्य के बारे में श्री जगभान लोधी मास्ट्रर ट्रेनर द्वारा प्रत्येक बीएलओ को उनके मतदान केन्द्र में लक्ष्य एवं जेण्डर रेशों बताया गया। जिन मतदान केन्द्रों में जेण्डर रेशों कम है उनके महिला मतदाताओं के नाम लक्ष्य सूची में महिलाओ के नाम जोडने की संख्या आपके मतदान केन्द्र क्रमांक में प्रदर्शित की गई है।
उक्त सूची बीएलओ ग्रुप में भी शेयर की गई है।जिससे आप अपने मतदान के मतदान के संम्मुख् संख्या अनुसार लक्ष्य प्राप्त करें। उक्त् कार्य हेतु सभी बीएलओ को 2 दिवस का समय दिया गया है।
इन्हें जारी किए गए नोटिस
बैठक में बगैर सूचना के अनुपस्थित रहे बीएलओ मतदान केन्द्र 34 सिमिरिया, 84 देहरेटासानी, 115 सिगदौआ, 135 भाषणाखुर्द, 219 करैरा, 260 बडेरा, 290 सहरया 294 चंदावरा, 320 दिनारा 307 कूढ क बीएलओ को नोटिस जारी किये गये।
बैठक में नायब तहसीलदार अशोक श्रीवास्तव दिनारा, नायव तहसीलदार ओ.पी.तिवारी सिरसौद निर्वाचन सुपरवाईजर प्रदीप अवस्थी, मास्ट्रर ट्रेनर जगभान सिंह लोधी, सहायक प्रोग्रामर योगेश कुशवाह, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर सौरभ मैडतवाल, जीतेन्द्र कोली सहित बीएलओ उपस्थित रहे।