करैरा। दिनांक 07.11.2024 को सोशल मीडिया पर बायरल वीडियो की सूचना मिली तो वायरल वीडियो को देखने पर दो लडके कट्टा एव पिस्टल लहराते दिख रहे है । थाना करैरा पुलिस को दिनांक 07.11.2024 को शिनाख्ती हेतु फोर्स रवाना किया गया जिसमे वीडियो मे दिख रहे दोनो
लडको की शिनाख्ती पर पता चला कि राजकुमार परिहार पुत्र बच्ची परिहार उम्र 22 साल निवासी ग्राम मछावली एव मनोज परिहार पुत्र विसराम परिहार उम्र 22 साल निवासी बगेदरी अब्बल थाना करैरा के रहने बाले है मुखबिर मामूर कर
दोनो व्यक्तियो की पतारसी की गई। मुखबिर द्वारा बताया गया कि मुगावली रोड पर दोनो लडके कट्टा पिस्टल के साथ घूम रहे है तो मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुचे तो दो लडके दिखे तो पुलिस फोर्स एव पुलिस बाहन को देख कर भागने लगे हमराय फोर्स की मदद से घेरकर पकडा उनके दोनो से नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम
राजकुमार परिहार पुत्र बच्ची परिहार उम्र 22 साल निवासी ग्राम मछावली ओर दूसरे ने अपना नाम एव पता मनोज परिहार पुत्र विसराम परिहार उम्र 22 साल निवासी बगेदरी अब्बल थाना करैरा का होना बताया जिसमे जामा तलासी ली गई तो राजकुमार परिहार के पास से एक 32 बोर की देशी पिस्टल 03 जिन्दा राउण्ड मिले एव मनोज
परिहार के पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिन्दा राउण्ड मिला पिस्टल एव कट्टा के संबध मे बैध लायसेंस चाहा तो किसी ने भी लायसेंस नही होना बताया । आरोपीगण के विरुद्ध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अप0 क्र0 839/24,840/24 पंजीबद्ध किया गया । आरोपीगणो से कट्टे/ पिस्टल के सप्लायरों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।
बरामद माल–
एक 315 बोर का कट्टा मय एक जिन्दा राउण्ड कीमती करीवन 05 हजार रूपये ।
एक 32 बोर की देशी पिस्टल मय 03 जिन्दा राउण्ड कीमती करीबन 15 हजार रुपये ।
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी निरी.विनोद छावई ,उनि रामाचंद पचौरी, सउनि बृजराज सिहा यादव , सउनि प्रवीण त्रिवेदी , प्रआर 391 मोहन पाल , आर 724 दीपेन्द्र गुर्जर ,आर 1165 मत्स्येन्द्र गुर्जर , आर 338 हरेन्द्र गुर्जर