मंडी और खाद की समस्या प्रमुखता से रखी
करैरा। मध्य प्रदेश कैबिनेट के मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी श्री पप्रद्युमन सिंह तोमर ने तड़के सुबह करेरा हॉस्पिटल का निरीक्षण किया जिसमें तमाम असमानताएं देखी गई रात्रि में कोई डाक्टर मौजूद नहीं पाया प्रसूति महलायों के लिए दो लड्डू की जगह एक लड्डू दिया जा रहा है पीने की पानी की बिवस्था पूर्ण रूप से खराब थी। इसके बाद जब वह शहर की ओर निकल रहे थे तो कांग्रेस पार्टी के नेता पुरुषोत्तम रावत ने करेरा मंडी गेट के सामने खाद की किल्लत को लेकर के लाइन में लगे 1000 किसानों को लेकर के रोड पर मंत्री जी की गाड़ी को रोक दिया और मंत्री जी को मंडी में जाने के लिए बाध् किया इसके बाद मंत्री जी ने करेरा मंडी परिसर में खाद्य की लाइन में लगे सभी किसानों से मिलकर एसडीएम को सख्त निर्देश दिए की जल्दी से जल्दी सभी किसानों को खाद मिल जाना चाहिए और मंडी में बंद पड़ी कैंटीन 2 दिन के अंदर चालू हो जाना चाहिए इसके बाद मंत्री जी के द्वारा करेरा की सड़कों पर सफाई अभियान का जायजा लिया। करेरा में पानी की समस्या को लेकर के विपक्ष के नेता पुरुषोत्तम रावत ने पुनः मंत्री जी को बताया कि करेरा की जनता जो पानी पी रही है वह जहर से कम नहीं है इसलिए आपसे निवेदन है कि आप फिल्टर प्लांट का एक बार निरीक्षण अवश्य करें इसके बाद प्रभारी मंत्री फिल्टर प्लांट पर गए और उन्होंने पानी की समस्या को लेकर के नगर पालिका के सीएमओ और एसडीएम को सख्त कार्रवाई करने के लिए आदेश दिया।
Similar Posts
error: Content is protected !!