करैरा। पुलिस ने नाबालिग से बलात्कार करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। 26 सितंबर को नाबलिग पीडिता द्वारा थाना करेरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 10.07.2024 के शाम
करीबन 05 बजे स्कूल से घर आते समय रास्ते मे आरोपी आनंद लोधी द्वारा पीडिता को आरोपी के किराये के कमरे मे ले जाकर उसके साथ गलत काम (बलात्कार) करने एव घटना के संबंध मे
किसी को बताने पर जान से मारन की धमकी दी थी। जिसपर से अपराध धारा 65(1),351(3) बीएनएस ¾ पाक्सो एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
आज दिनांक 30.09.2024 को उक्त अपराध के आनंद लोधी पुत्र लोकपाल लोधी उम्र 20 साल निवासी ग्राम टीला थाना करैरा को मुखविर की सूचना पर ग्राम टीला थाना करैरा से विधिवत
गिरफ्तार कर अपराध मे प्रयुक्त मोटर सायकिल को जप्त किया गया है । आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे उपजेल भेजा गया है।
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री विनोद छावई ,उनि अँजली सिह,सउनि सुबोध टोप्पो, आर 639 सोनू श्रीवास्तव ,एनआरएस मन मोहन सिहं तोमर