करैरा। पुलिस थाने से चंद कदम की दूरी पर कुछ लोगो ने एक दुकानदार पर लाठी,लोहे की रॉडसे हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और भाग निकले जाते जाते आरोपी गोली चलाने की धमकी भी दे गए।फरियादी दुकानदार की रिपोर्ट पर पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुशार फरियादी पंकज बोहरे पुत्र बालमुकुन्द बोहरे उम्र 40 साल निवासी नगरिया मौहल्ला वार्ड न.02 करैरा ने अपने भाई दिनेश बोहरे के साथ थाना आकर जुवानी रिपोर्ट किया कि शुक्रवार दोपहर करीवन 12 वजे की वात है में पुरानी इलाहावाद बैंक के सामने अपनी दुकान में
बैठा था तभी नीतेश यादव और प्रदीप यादव निवासीगण टोडा करैरा के एक महिन्दा ट्रेक्टर क्रमांक MP 33 AB 9173 से आये और ट्रेक्टर को हमारी दुकान के सामने खड़ा कर दिया तो मैने कहा कि आप लोग ट्रेक्टर साईड से कर लो इसी वात पर नीतेश यादव और प्रदीप यादव मेरी
दुकान में अदर घुस आये और मुझे मा वहिन की गदी गंदी गालिया देने लगे मैने गाली देने से मना किया तो नीतेश यादव ने लोहे की रोड से तथा प्रदीप यादव ने लाठी से मेरी मारपीट कर दी जिससे मेरे सिर में चोट होकर खून निकल आया एवं शरीर में जगह जगह मूदी चोटे आई मौके पर मेरे भाई दिनेश वोहरे एवं मैकेनिक अरविन्द
कुशवाह मुझे वचाने आये इतने में उन लोगो के साथी अन्य लोग भी आ गये तो सभी लोगो ने मेरे भाई दिनेश वोहरे एव मैकेनिक अरविन्द कुशवाह की लातघूसो एवं पत्थर से मारपीट कर दी जिससे मेरे भाई दिनेश वोहरे के सिर में चोट होकर खून निकल आया एवं शरीर मे जगह जगह मूदी चोटे आई एवं मैकेनिक अरविन्द कुशवाह के दाहिने पैर के घुटने के पास एवं पीठ मे मूदी चोट आई और
सभी लोगो ने मेरी दुकान मे तोड फोड कर कर दी जिससे मेरा नुकसान हो गया है मौके पर नीरज वोहरे, गजेन्द्र कुशवाह ने वीच बचाव किया घटना देखी है सभी लोग जाते समय मुझसे कह रहे थे अगर थाना में रिपोर्ट करने गये तो जान से खत्म कर देगे मै अन्य लोगो को सीसीटीव्ही फुटेज देख कर पहचान लूंगा। बताया जाता है कि बोहरे की
दुकान के बगल में ही ट्रेक्टर का सर्विस सेंटर है जहां काफी संख्या में ट्रैक्टर एक साथ आते है तो आसपास की दुकानदारों के सामने खड़ा कर दिया जाता है जिससे उन्हें परेशानी होती है। इस झगड़े की बजह भी ट्रेक्टर रहा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।