कोलारस। कोलारस थाना क्षेत्र अन्तर्गत पूरण खेड़ी टोल प्लाजा के पास ट्रांसपोर्टर के गुंडागर्दी और दबंगई सामी आई है। ट्रांसपोर्टर ने अपने साथियों के साथ मिलकर मंडी इंस्पेक्टर विकास पुत्र बाबू लाल शर्मा के साथ बेरहमी से मारपीट
की गई । मारपीट का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है जिसमे आरोपी मारपीट करते नज़र आ रहे है। बताया जा रहा है कि शिवपुरी से गुना की तरफ जा रही मूंगफली से भरी गाड़ी को मंडी कर्मचारियों द्वारा रोककर चैक किया जा रहा था इसी दौरान थार गाड़ी में सवार होकर पहुंचे बदमाशों द्वारा मंडी कर्मचारियों पर जानलेवा हमला बोल दिया वहीं मूंगफली से भरे ट्रक को मौके से भागकर ले गए। पुलिस में मामले में fir दर्ज कर ली है।