करैरा। शासकीय स्नातक महाविद्यालय करेरा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि विवेक त्रिपाठी ,महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि हेमंत शर्मा, मुख्य वक्ता जितेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एल एस बंसल द्वारा की गई। कार्यक्रम का आयोजन डॉ देवेंद्र कुमार कोली (कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना) द्वारा किया गया एवं आभार भी व्यक्त किया गया। मंच का संचालन स्वयं सेवक चंद्रांशी सोनी एवं मनीष वंशकार द्वारा किया गया। इस अवसर पर मनोज विश्वकर्मा,सुशील गौतम,प्रिंस ओझा एवं एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
