युवक की मौत से सिरसौद ग्राम में छाया मातम,
भूनिया होटल के सामने की घटना
करैरा। अमोला थाना अंतर्गत के भुनियां होटल के पास एक दुकान का छज्जा गिर जाने से मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी हैं
जानकारी के अनुसार प्रदीप पुत्र गौरीशंकर लोधी उम्र 26साल निवासी सिरसौद का मकान हाइवे किनारे भुनिया होटल के पास बना था प्रदीप सामने लगे हैंडपंप पर पानी पीने जा रहा था तभी दुकान के छज्जे गिर जाने से प्रदीप दब गया परिजन करेरा अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
डेढ़ साल के मासूम को छोड़ गाय प्रदीप
तीन साल पहले ही प्रदीप की शादी हुई थी डेढ़ साल का मासूम एक बेटा को छोड़ गया प्रदीप
Similar Posts
error: Content is protected !!