पिछोर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूम-धाम से माँ बलखंडी माता मंदिर जराय ,दिनारा रोड़, पिछोर में श्री विश्वकर्मा पूजन का आयोजन किया गया जिसमें विधायक प्रीतम लोधी जी , सुनील लोधी मंडी विधायक प्रतिनिधि , मनीराम लोधी जिला पंचायत सदस्य शिवपुरी ने शिरकत की ।
विधायक प्रीतम लोधी ने समस्त विश्वकर्मा समाज को संबोधित करते हुए समाज के हित में अपने सम्पूर्ण समर्पण की बात कही एवं शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में सहयोग का आश्वाशन दिया ,जिला
पंचायत सदस्य मनीराम ने भी समाज हित में कार्य करने की बात कही ।
कार्यक्रम में पिछोर क्षेत्र के समस्त समाज बंधुओं ने शिरकत की जिसमें समाज के उत्थान को सबसे आगे रखते हुए समाज बंधुओ ने अपने विचार रखे,समाज में शिक्षा ,कुरूतियों का दमन ,रोजगार के अवसरों का सृजन ,एवं अन्य उत्थान के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई ,विश्वकर्मा पूजन में समाज के वरिष्ठ जन रमेश शिक्षक,(कछौआ वाले),
सुनील ,अद्यक्ष भगवंतपूरा रोड़ पिछोर, केवल प्रतापपुरा, किशोरी सलैया , सोनू तालबेहट , ओमप्रकाश (ओमी जी) भितरगुवां ,डॉ.महेंद्र
देवखेड़ा, धनीराम जराय, संग्राम बाचरौन , संतोष बाचरौन, पीके बाचरौन, डीके बाचरौन एवं समस्त विश्वकर्मा समाज बन्धु पिछोर ने पूजन में अपनी महति भूमिका अदा की ,समाज के उत्थान हेतु शपथ ली, निकट भविष्य में समाज के कार्यों को चहुँमुखी विकास को वचन बद्ध हुए ।