◆कंट्रोल रूम से संपर्क में रहने के दिए निर्देश
करैरा। आज दिन भर से भारी वर्षा के कारण नरवर वा करेरा क्षेत्र में स्थिती पर जिला कलेक्टर श्री रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर एसडीएम करैरा श्री अजय शर्मा एवम प्रशासनिक अधिकारियों सहित स्थानीय अमले द्वारा क्षेत्र में नजर रखी जा रही है,। इसी क्रम में नरवर स्थित लखना तालाब का पानी शहर स्थित धुवाई दरवाजा के पास नाले का पानी आ गया था।
जिसकी जानकारी मिलते ही करैरा एसडीएम अजय शर्मा, तहसीलदार अमित दुबे, नगर पंचायत की टीम मौके पर पहुंच कर पानी को निकलवाया गया, जिससे बस्ती में पानी जाने से बचाव किया गया। एसडीएम अजय शर्मा ने पनघटा स्थित
नवोदय विद्यालय, ग्राम ख्यावदा के आस पास स्थित का अवलोकन किया, वहा स्थिती सामान्य पाई गई, उन्होंने मनीखेड़ा डेम ब खोले गए गेट की जानकारी लेकर मौके पर पहुंच कर वस्तु स्थिति से अवगत हुए। उन्होंने प्रभावित ग्रामों के सचिवों, जनप्रतिनिधियों से संपर्क स्थापित कर वर्षा से
बढ़ने वाले जल स्तर पर नजर बनाए रखने को कहा है। प्रभावित ग्रामों में ग्रामीणों से अपील की है कि डेम, नहरों, नदियों, तालाबों से दूर सुरक्षित स्थान पर रहे। कोई भी घटना की जानकारी करैरा स्थित कंट्रोल रूम पर तत्काल देवे। जिससे स्थिती पर नियंत्रण पाया जा सके।
नगर पंचायत मगरोनी में भी नायब तहसीलदार संतोष धाकड़ ने भ्रमण कर स्थित को देखा। वहा भी स्थित सामान्य है।
वही करैरा तहसीलदार सुश्री कल्पना शर्मा, नायब तहसीलदार ओ पी तिवारी, राजस्व निरीक्षक श्रीमती प्रीति रावत ने सिंध पुल अमोला के आस पास के ग्रामों अमोला क्रेशर, दांगीपुरा वा नदी के आसपास झोपड़ी में रहने वाले लोगो से संपर्क कर
समझाइश दी गई कि नदी नालों का जलस्तर प्रति घंटे बढ़ रहा है, इसलिए नदी नालों के पास न जाए। अभी इन ग्रामों में भी स्थिति सामान्य है। करैरा जनपद के ग्राम मुंगावली में स्थित तालाब का पानी भी स्तर से अधिक हो जाने पर जेसीबी
से खुदाई कर पानी को नाले में डलवाया गया। ग्राम मुंगावली में सीईओ ब्रह्मेंद्र गुप्ता, सचिव, पटवारी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से संपर्क स्थापित किया गया। कंट्रोल रूम करैरा जो चोबीस घंटे संचालित है, वहा से प्रभावित ग्रामों जिनमे
करेरा ब्लॉक के 12 ग्राम, नरवर ब्लॉक के 19 ग्राम कुल 31 ग्रामों सहित 9 अन्य संभावित ग्रामों के सरपंच सचिवों पटवारियों से प्रत्येक घंटे कंट्रोल रूम से दूरभाष पर संपर्क स्थापित कर जानकारी ली जा रही है।