शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा शिवपुरी जिले में हो रही अत्यधिक वर्षा के मद्देनजर जिले के समस्त विद्यालयों में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं हेतु 12 सितंबर का अवकाश घोषित किया है।
जारी आदेश के तहत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों के कक्षा के.जी. नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं हेतु 12 सितम्बर का अवकाश घोषित किया गया है। संस्था प्रमुख अथवा प्राचार्य तथा समस्त विद्यालयीन स्टॉफ विद्यालय में उपस्थित रहकर शासकीय अथवा पदीय कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
Similar Posts
error: Content is protected !!