◆31000 रुपये की सम्मानित राशि दी गई
करैरा। करैरा के युवा ग़ज़लकार सुभाष पाठक ‘ज़िया’ को उनके ग़ज़ल संग्रह ‘हम लिखें ज़िन्दगी ज़िन्दगी’ पर मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा प्रादेशिक ‘पन्नालाल श्रीवास्तव ‘नूर’ सम्मान प्राप्त हुआ। इसके अंतर्गत उन्हें शॉल, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और 31000 रुपये की सम्मानित राशि दी गई है।
मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग का वर्ष 2023 का अलंकरण समारोह जनजातीय संग्रहालय भोपाल में 3 सितंबर 2024 को माननीय श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संस्कृति,पर्यटन,
धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग मध्यप्रदेश शासन जी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस गरिमामय अलंकरण समारोह में माननीय मंत्री जी के कर कमलों द्वारा सुभाष पाठक को यह सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी की निदेशक, संस्कृति विभाग के राकेश सिंह और अखिल भारतीय एवं प्रादेशिक स्तर पर सम्मानित होने वाले साहित्यकार उपस्थित रहे। साथ ही भोपाल के अदीब,शायर, और श्रोताओं ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
समोहा निवासी सुभाष पाठक ‘ज़िया’ पेशे से शिक्षक हैं। साहित्य में ग़ज़लकार के रूप में एक अलग पहचान बनाने वाले ‘ज़िया’ की अब तक पाँच पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और उनके गीत फिल्मों में भी आ चुके हैं। सुभाष पाठक ‘ज़िया’
को अब तक ‘शाद अज़ीमाबादी’ सम्मान ,पुनर्नवा सम्मान, अदबी उड़ान युवा ग़ज़लकार सम्मान, साहित्यकार शताब्दी सम्मान, हेमंत स्मृति कविता
सम्मान से नवाज़ा जा चुका है। उनकी इस उपलब्धि पर शहर के साहित्यकारों ने उन्हें बधाई दी है और ख़ुशी ज़ाहिर की है।