करेरा। पुलिस ने अबैध शराब मामले में फरार 10-10 हजार के इनामी दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। थाना करैरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अपराध क्रमांक 632/24 धारा 49(क),34(2) म.प्र, आबकारी एक्ट के
आरोपी सोनू कंजर पुत्र मोहन कंजर निवासी कंजर डेरा करैरा मानसरोबर होटल के आसपास घूम रहा है एव अपराध क्रमांक 633/24 धारा 49(क),34(2) म.प्र. आबकारी एक्ट का आरोपी
पंकज कंजर पुत्र अंतर कंजर निवासी कंजर डेरा करैरा श्योपुरा काँलेज के पास बैठा है मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु बताये स्थान पर पहुचे तो पुलिस को देखकर भागने लगे थे तो पुलिस फोर्स के द्वारा घेरकर पकडे गये । अपराध सदर मे
आवश्यकता होने पर दोनो को मौके पर गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पंचनामा तैयार किया गया है आरोपियो से जहरीली ओ.पी.शराब मे बारे मे
पूछताछ की जा रही है। बता दे की कंजर डेरा से 72 ड्रम ओपी शराब के मिले थे जब पुलिस ने यहां छापा मारा था तो सभी आरोपी फरार हो गए थे।