◆बच्चियों ने पेश किए कृष्ण लीलाओं की झांकिया
करेरा। मध्य प्रदेश राज्य शासन के आदेश के पालन में आज शासकीय कन्या उमावि में भगवान श्री कृष्ण के जन्म दिवस को प्राचार्य श्रीमती कविता लोधी के नेतृत्व में हर्ष एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूप में अनुविभाग अधिकारी राजस्व अजय शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ब्रह्मेंद्र गुप्ता सहायक, संचालक एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुमारी स्वीटी मंगल की उपस्थिति में छात्राओं द्वारा भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का नृत्य नाटिकाओं द्वारा मंचन किया गया। श्री कृष्ण के जन्म की झांकी निकाली गई, और श्री कृष्ण सुदामा की मित्रता का मंचन किया गया। सभी अतिथियों द्वारा कार्यक्रमों की सराहना की गई समस्त विद्यालय स्टाफ द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता की गई और भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र पर व्याख्यान दिए गए। मंच संचालन मुकेश शर्मा द्वारा किया गया और विद्यालय प्राचार्य श्रीमती कविता लोधी द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया गया।