करैरा। सरस्वती शिशु मंदिर करेरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर अतिथि द्वारा ध्वजारोहण,दीप प्रज्वलन वंदना एवं श्री कृष्ण भगवान को माखन मिश्री का प्रसाद लगाकर आरती की गई।तत्पश्चात फाउंडेशन स्टेज शिशु वाटिका के भैया बहिन
कृष्ण स्वरूप बनकर आए भैया बहनों को पूजन कर उपहार दिए गए इस अवसर पर प्रिपेटरी स्टेज के भैया बहनों ने सुंदर झांकियां भी सजाई ।
शिशु मंदिर करेरा नंदगांव बन गया ऐसा लग रहा था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर के समाजसेवी राजेंद्र नगरीया ने की एवं मुख्य अतिथि की आसंदी से नगर निरीक्षक करेरा एवं विद्या भारती के पूर्व छात्र विनोद छावई ने जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए अपने बीते हुए दिन को याद करते हुए भैया बहनों को प्रेरित किया ।
इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय शिक्षा प्रसार समिति के माननीय सचिव सतीश श्रीवास्तव,सदस्य धीरज हरनाम सिंह रावत अभिभावक गण प्राचार्य उमाशंकर भार्गव सहित समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन आचार्य रोशन यादव ने किया।अतिथि परिचय विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य विनीत दुबे ने किया।
अंत में विद्यालय में आए सभी भैया बहिनों एवं अभिभावकों को प्रसाद वितरण किया गया।