करैरा। पुलिस ने चोरी की 8 मोटर साईकिल बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों से पिलोस अब पूछताछ कर रही है। पुलिस को करही बस स्टेन्ड पर जरिये
मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि रोहित गौतम निवासी घूघसी का ग्राम रमगढा के हार मे चोरी की मोटर साइकिल बेचने के लिए रखे हुए है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु पहुचा तो पुलिस के बाहन व फोर्स को देख कर भागा तभी हमराही बल की
मदद से पकडा उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम रोहित उर्फ छोटे पुत्र हरी सिहं गौतम उम्र 23 साल निवासी ग्राम घूघसी थाना बडौनी जिला दतिया का होना बताया तभी उसके पास रखी दो मोटर साइकिल मिली मोटर साइकिलो के सबंध मे कागजात चाहे तो सभी मोटर साइकिल बिना
नम्बर की होना पाई गई तथा बाहन के कागजात मोके पर नही दिये तथा उक्त मोटर साइकिल को चोरी कर बैचना पाया गया एव आरोपी से पूछताछ मे बताया कि मेरे साथ सतेन्द्र रावत , विजय शाह , संजय उर्फ गांधी कुशवाह ने भी चोरी की थी उक्त आरोपीगणो से 02-02 मोटर
साइकिल कुल 08 मोटरसाइकिल को विधिवत जप्त कर बाद आरोपीगणो को विधिवत गिरफ्तार किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना करैरा पर अप0क्र0 615/24 धारा 303(2),317(4),317(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया है । गिरफ्तार शुदा आरोपीगणो से चोरी की मोटर सायकिल खरीदने व बेचने वालों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
सराहनीय भूमिका– थाना प्रभारी निरी0 विनोद सिंह छावई, उनि के.पी.शर्मा ,सउनि प्रवीण त्रिवेदी, आर 338 हरेन्द्र गुर्जर , आर 670 देवेश तोमर , आर 1165 मत्स्येन्द्र सिहं , आर 965 सुरेन्द्र रावत , आर 688 आलोक जैन ,आर 895 राधेश्याम जादौन