करैरा। कल शनिवार को करेरा सहित आसपास के 18 सब स्टेशनों की बिजली आपूर्ति सुबह 8 बजे से 12 बजे तक बंद रहेगी। विधुत वितरण कंपनी के प्रबंधक जे एम श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि चिंनोद स्थित 132 केवी टॉवर पर मेंटिनेश कार्य होने के चलते करेरा, दिनारा, टीला, करही,नरौआ,सुनारी, सड़, की 33 केवी लाइन बन्द रहेगी। इससे जुड़े 18 सब स्टेशन में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
Similar Posts
error: Content is protected !!