315 बोर कट्टा मतीन जिन्दा राउण्ड एव दो चले हुये खोखे एक बुलेरो गाडी सहित पाँच आरोपी गिरफ्तार

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares

करैरा । पुलिस द्वारा एक 315 बोर के देशी कट्टा मय तीन जिन्दा राउण्ड एव दो खाली चले हुये खोखे एक बुलेरो गाडी सहित पाँच आरोपी गिरफ्तार किए है।

भ्रमण के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम हाथरस से कुछ अज्ञात लोगो द्वारा कट्टे से फायर करके बुलेरो गाडी क्र. एमपी 33 सी 3277 से करैरा तरफ भागे है। प्राप्त हुई उक्त सूचना की तस्दीक करने हेतु ग्राम जुझाई पहुचा तो उक्त नम्बर की गाडी आती दिखी जिसे

रोकने का प्रयास किया गया तो भागने लगे तब हमराय फोर्स की मदद से घेरकर पकडा पाँचो लोगो को पकड कर उनके नाम पता पूछे तो चालक ने अपना नाम मनोज पुत्र अनरत लोधी उम्र 32 साल निवासी आसपुर थाना भौती , चालक के बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम संकेत पुत्र राम सिहं जाटव उम्र 24 साल निवासी आसपुर थाना भौती, पीछे वाली

सीट पर व्यक्ति का नाम पता पूछने पर विकाश पुत्र रवि जाटव उम्र 21 साल निवासी दबरा थाना करैरा , गजेन्द्र पुत्र तखत सिहं जाटव उम्र 23 साल निवासी कामांक्षा मंदिर के सामने करैरा , आकाश पुत्र नवल सिंह जाटव उम्र 19 साल निवासी ग्राम कलोथरा थाना करैरा का होना

बताया उक्त लोगो से हिकमातलमी से पूछताछ की तो गाडी चालक मनोज लोधी ने बताया कि संकेत जाटव ने ग्राम हाथरस से कट्टे से फायर किया था ओर कट्टा व तीन जिन्दा राउण्ड व दो चले हुये खाली खोखे बुलेरो की गाडी की आगे की डिग्गी मे रखा होना बताया एव बरामद कराया उक्त पाँचो लोगो से कट्टा व राउण्ड रखने के संबंध मे बैध लायसेंस चाहा तो किसी ने भी लायसेंस नही होना

बताया आरोपी चालक मनोज पुत्र अनरत लोधी से एक 315 बोर का देशी कट्टा व 315 बोर के तीन जिन्दा राउण्ड व दो खाली चले हुये खोखे एवं एक बुलेरो कार सफेद रंग की एमपी 33 सी 3277 को विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपीगणो को मौके पर गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पत्रक तैयार किया । आरोपीगणो के विरुद्ध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अप0 क्र0 605/24 पंजीबद्ध किया गया । आरोपी से कट्टे की सप्लायरों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।
बरामद माल–
01.एक देशी 315 बोर कट्टा मय तीन जिन्दा राउण्ड एव दो खाली चले हुये खोखे कीमती करीवन
5,450 रूपये ।
02.एक बुलेरो गाडी क्रमांक एमपी 33 सी 3277 कीमती करीबन 06,00,000 रुपये ।

इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी निरी.विनोद छावई ,सउनि प्रवीण त्रिवेदी ,सउनि चरन सिहं,प्रआर 669 अभयराज सिहं ,आर 338 हरेन्द्र गुर्जर ,आर 895 राधेश्याम जादौन, आऱ 724 दीपेन्द्र गुर्जर ,आर 965 सुरेन्द्र रावत

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!