नदी में डूबने से युवक की मौत,माता पिता पहले ही संसार छोड़ गए थे
12 घंटे बाद नदी से बरामद हुआ शव
पोहरी । रक्षाबंधन पर बहन के घर राखी बंधवाने आए भाई को क्या पता था की नदी पर मौत उसका इंतजार कर रही है। बहिन को जिस कलाई पर आज रखी बांधना थी अब वह हमेशा के लिए सुनी हो गई।
यह ह्रदय विरादक घटना पोहरी में हुई जहा पर नहाने के दौरान युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक के शव को बड़ी मुस्किल के बाद 12 में ढूंढा जा सका। युवक कपड़े जूते और मोबाइल नदी किनारे रखे हुए मिले थे।
घटना रविवार की देर शाम की है, चित्रांश पुत्र अतुल तिवारी उम्र 19 वर्ष निवासी करैरा जिला शिवपुरी जो की ग्वालियर रहकर पढ़ाई कर रहा था, अपनी बहन चेतना
तिवारी जो पोहरी तहसील कार्यालय में लिपिक के पद पर पदस्थ है के यहां रक्षाबंधन पर राखी बंधवाने आया था। इसी दौरान वह रविवार को पोहरी कस्बे की करबला
नदी पर नहाने गया था। यहां से वह लापता हो गया था। चित्रांश तिवारी के कपड़े जूते मोबाइल और बाइक नदी किनारे मिले थे। चित्रांश और चेतना के माता पिता की पहले ही एक घटना में मौत हो चुकी है।
पोहरी थाना प्रभारी टीआई रवि शंकर कौशल ने बतायारविवार की देर शाम कर्बला नदी में नहाने के दौरान एक युवक के डूबने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की नदी में तलाश शुरू की। लेकिन रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा सुबह एसडीआरईएफ की टीम ने नदी में डूबे युवक का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।