●तहसीलदार कल्पना शर्मा रही मौजूद
करैरा। किसानों को इन दिनों DAP और यूरिया खाद के जरूरत है जिसके लिए किसान परेशान है।सुबह से ही खाद वितरण केंद्र गोदाम पर किसानों की लाइन लग जाती है। किसानों की परेशाने की खबर निलने के बाद करेरा विधायक रमेश प्रसाद खरीक करेरा खाद वितरण केंद्र गोदाम पहुचे उनके साथ तहसीलदार कल्पना शर्मा भी मौजूद रही। विधायक ने यहां किसानों को डीएपी यूरिया खाद दिलवाया और कहा कि जिले में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है इस लिए किसानों को इसके लिए परेशान न किया जाए। उन्होंने खेती किसानी कार्य को देखते हुए अधिकारियों को खाद वितरण के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।