ओरछा। कल 19 अगस्त को आचार्य वरुण के सान्निध्य में,प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ओरछा धाम पर माँ बेतवा की गोद में श्रावणी महापर्व मनाया जा रहा है। जिसमे स्नान- तर्पण- हवन -ऋषि पूजन – रामराजा सरकार के दर्शन एवं सहभोजन किया जा रहा है। इस श्रावणी पर्व पर इक्छुक समस्त ब्रम्हऋषि सादर आमंत्रित है। जिन्हें प्रात 08:00 बजे ओरछा धाम पहुचना होगा।
Similar Posts
error: Content is protected !!