करेरा। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन केंद्रीय विद्यालय संगठन में असिस्टेंट कमिश्नर पद की लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के दोनों चरणों की चयन प्रक्रिया में सफलता हासिल करते हुए पी.एम . श्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी करेरा
के पूर्व प्राचार्य डॉ.दर्शन लाल मीना का असिस्टेंट कमिश्नर में अंतिम चयन हो गया है और उन्हें अहमदावाद – संभाग में पदस्थापित किया गया है |
डॉ .दर्शन लाल मीना वर्तमान में पी.एम . श्री केंद्रीय विद्यालय, आईटीबीपी करेरा से
स्थानांतरित होकर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -07 सीआईएसएफ,जयपुर में प्राचार्य के पद पर सेवाएँ दे रहे है | इससे पूर्व करेरा (शिवपुरी ),ग्वालियर , भरतपुर सारणी(बेतूल) एवं मंदसौर के केंद्रीय विद्यालयों में अपनी सेवाएँ दे चुके है |
उन्हें उत्कृष्ट सेवाओ के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन के उच्चाधिकारियो एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति व उप -महानिरीक्षक (आर टी सी ),आईटीबी पी ,करेरा द्वारा उन्हें कई बार प्रशंसित भी किया गया था |
डॉ. दर्शन लाल ने एमसीए, एम.टेक एम.फिल ,एमए(हिंदी व अंग्रेजी ), बी.एड. पीएच.डी(कंप्यूटर साइंस ) एवं कंप्यूटर साइंस से यूजीसी-नेट की डिग्रीयां हासिल कर रखी है | डॉ.दर्शन ने इस सफलता का श्रेय अपने स्वर्गीय माता -पिता, गुरुजनों ,एवं मित्रो को समर्पित किया
डॉ. दर्शन लाल मीना के असिस्टंट कमिश्नर बनने से पी.एम . श्री केंद्रीय विद्यालय, आईटीबीपी करेरा में ख़ुशी का महौल है तथा लोगो का इस उपलब्धि पर उन्हें व्यक्तिगत व व्हाट्सएप्प /फेस बुक सोशल मीडिया पर भी बधाई देने का ताँता लग रहा है |