◆ चीन में रहकर कर रही यही एमबीबीएस की पढ़ाई
ग्वालियर। चीन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही ग्वालियर की एक युवती की अपने घर की छत की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई ।लड़की पांच रोज पहले ही चीन से अपने शहर ग्वालियर लौटी थी।वो रोजाना की तरह खाना खाने के बाद छत पर घूम रही थी इसी दौरान वह अचानक छत से गिर पड़ी ।लड़की के पिता राजीव दुबे फौजी हैं उनकी लड़की दीक्षा दुबे चीन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी ।पिता के मुताबिक उनकी लड़की का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था ।वो कई दिनों से डिप्रेशन में थी इसीलिए उसका उसका साइकाइट्रिक्स से इलाज चल रहा था। घटना गुरुवार रात की बताई गई है। फिलहाल घर के लोगों ने इस मामले में पुलिस को ज्यादा कुछ नहीं बताया है। महाराजपुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। परिजनों ने दीक्षा के चिकित्सक से इलाज के पर्चे भी पुलिस को दिखाए हैं। जिससे उसके मानसिक रूप से अस्वस्थ रहने की जानकारी मिली है। फिर भी पुलिस इस मामले को आत्महत्या या हादसा दोनों ही दृष्टिकोण से अपनी जांच के दायरे में ले रही है।