करैरा। विधायक रमेश खटीक ने अपना जन्मदिन आदिवासी बस्ती दांगीपुरा में मनाया। कल स्वतंत्रता दिवस के दिन विधायक रमेश खटीक का जन्मदिन था इस दौरान उनके साथ कार्यकर्ताओं भी उपस्थित रहे।
आदिवासी बस्ती डाँगीपुरा में इस दौरान विधायक को सभी आदिवासी बहनों से राखी बांधकर तिलक लगाकर उनके साथ रक्षाबंधन पर्व भी मनाया इस दौरान कल्याण सिंह सरपंच घसारही, करण सिंह सरपंच मगरोनी, मुकेश खटीक पूर्व जनपद अध्यक्ष, उदयवीर सिंह वैश छितरी ,कैलाश कुशवाहा जिला मंत्री नरवर, सुशील गोयल मगरौनी, धर्मेंद्र शर्मा नरवर, हाकिम सिंह रावत ,बृजेश लोधी ममोनी, संतोष लोधी अमोलपठा उपस्थित रहे।
Similar Posts
error: Content is protected !!