करेरा। उत्कृष्ट विद्यालय करैरा ने आज करैरा शहर में तिरंगा रेली का आयोजन किया ।यह रेली स्कूल से निकाल कर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सहायता केंद्र,कच्ची गली होकर बापस स्कूल में पहुचकर समाप्त हुई ।रेली मे विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री स्वीटी मंगल,उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य अरविंद यादव सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ और 200 छात्र ने सहभागिता की ।यात्रा में तिरंगा झंडा की जय हो,जैसे नारे छात्र और शिक्षक के द्वारा लगाए गए । इस रेली से छात्र और शिक्षक ने करैरा शहर के वासियों को देश भक्ति से जोड़ने का संदेश दिया ।
Similar Posts
error: Content is protected !!