ग्वालियर (भूपेंद्र साहू)। एक नाबालिग बच्ची का अपहरण कर उत्तर प्रदेश के झांसी में बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर नाबालिग बच्ची को झांसी से बरामद कर लिया है। पिता का आरोप है कि एक युवक
उसका अपहरण कर झांसी ले गया दो युवकों को उसने बेच दिया। जब पैसे के लेने को लेकर दोनो विवाद हुआ तो उसकी पोल खुल गई। पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने पिता के आरोप को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल ग्वालियर के देहात भितरवार थाना क्षेत्र की रहने वाली 17 साल की नाबालिग लड़की को पुलिस ने उत्तर प्रदेश झांसी से बरामद किया है। इसके बाद महिला अधिकारी ने उसके बयान लिए तो वह परिजनों के साथ जाने को राजी नहीं हुई
और उसे वन स्टॉप सेंटर में भेज दिया। जबकि इस मामले में पुलिस ने झांसी से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। अपनी बेटी को थाने पर लेने पहुंचे पिता का आरोप लगाया है कि ग्राम डडूमर का रहने वाला सोनू परिहार उसकी बच्ची को
बहला पुतला कर अपहरण कर कर उत्तर प्रदेश की झांसी में ले गया। जहां आरोपी सोनू ने मुस्लिम समुदाय के दो युवकों को उसे बेच दिया जब दोनों युवकों से सोनू का पैसे के लेनदेन को लेकर
विवाद हुआ तो उसकी बेटी पड़ोस में रहने वाली महिला के पास पहुंची और सारी घटना की कहानी उसको बताई। जिसके बाद वहां महिला उसे झांसी के थाने में लेकर पहुँची और वहां की पुलिस की मदद से भितरवार थाना पुलिस और
पिता को सूचना दी इसके बाद पुलिस वहां से उसे दस्तयाब कर थाने ले आई। पुलिस का कहना है कि पिता के द्वारा लगाए गए आरोपो को लेकर एक बार फिर से नाबालिक लड़की को वन स्टॉप सेंटर से लाकर महिला अधिकारी के द्वारा फिर से
बयान कराए जाएंगे और उसके पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में शाहरुख और अरुण नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी सोनू परिहार की पुलिस तलाश में जुट गई है।