नरवर। विधानसभा क्षेत्र करेरा में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने पहल की है। जिसके तहत उन्होंने आज सोमवार को 15 ग्राम पंचायतों को पानी के टैंकर उपलब्ध कराए जो कुए एवं ट्यूबवेलों से पानी का परिवहन कर ग्रामीणों को सप्लाई करेंगे।
आगामी गर्मी के सीजन में इससे इन पंचायतों में पानी का परिवहन सुगम होगा। विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने बताया है कि आगमी दिनों में जिन-जिन पंचायत में पानी के टैंकर नहीं है उन
पंचायतों में भी पानी के टैंकर दिए जाएंगे पानी के टैंकर सौंपने के लिए सोमवार को मंगरौनी में 15 पंचायतों के सरपंच को बुलाया गया तथा उन्हें टैंकर सौंपे गए इस दौरान सरपंचों ने विधायक
रमेश प्रसाद खटीक के इस कदम को मानवतावादी बताते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में करैरा विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश गांव में पेयजल का संकट रहता है
क्योंकि गर्मी के मौसम में जल स्तर गिरने से प्रचीन कुओं व हैंडपंप का पानी सूख जाता है तथा ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है लेकिन विधायक के इस कदम से सरपंचों ने न केवल अपनी खुशी जाहिर की है, बल्कि उन्होंने
कहा कि पेयजल समस्या के लिए वे कई बार पत्र के माध्यम से कलेक्टर का ध्यान आकर्षण कर चुके हैं, लेकिन ग्रामीणों की समस्या दूर करने ठोस कदम नहीं उठाए गए ऐसे में विधायक रमेश प्रसाद खटीक द्वारा पेयजल सप्लाई के लिए टैंकर
उपलब्ध कराया जाना सराहनीय है पंचायतों को टैंकर वितरण करने के दौरान विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व सरपंच तरण सिंह तोमर पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश तिवारी भाजपा किसान मोर्चा के
जिला उपाध्यक्ष पवन लोधी दिनारा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे एवं विधायक प्रतिनिधि तरण सिंह तोमर द्वारा सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों का स्वागत किया गय
◆इन पंचायतों को उपलब्ध कराए टैंकर
करैरा विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश गांव में गर्मी के मौसम में पानी का संकट विकराल हो जाता है इसे ध्यान में रखते हुए आज सोमवार को विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने 15 पंचायतों को
टैंकर उपलब्ध कराए गए हैं जिन पंचायतों को पानी के टैंकर उपलब्ध कराए गए हैं उनमें कैरूआ. पनानेर. ठाटी. जुझाई.छितरी. धमधोली. सीहोर. सावोली. फूलपुर. विची. हतैडा. सुनारी. भैंसा. दोनी. खडीचा. के नाम शामिल है।