●खाते में पहुंचाई लाड़ली बहना योजना की राशि
शिवपुरी। मुख़्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रतिमाह लाड़ली बहनों के खाते में योजना की राशि पहुंचाई जाती है। अभी इस माह रक्षाबंधन का त्यौहार है इसलिए उपहार के तौर पर प्रदेश सरकार द्वारा 250 रुपए उपहार राशि लाडली बहनों को दी गई है।
रक्षाबंधन कार्यक्रम और स्वयं सहायता समूह सम्मेलन शनिवार को श्योपुर जिले में आयोजित हुआ। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अतिथि के रूप में शामिल हुए और
उन्होंने सिंगल क्लिक के माध्यम से कई योजनाओं की राशि महिला हितग्राहियों के खाते में पहुंचाई। इस कार्यक्रम का प्रसारण शिवपुरी जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में किया गया और लाडली बहनों ने मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना।
जिला स्तर पर शिवपुरी कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में भी महिलाएं उपस्थित रहीं। इसके अलावा जनपद स्तर पर निकाय और ग्राम पंचायत में भी कार्यक्रम हुए जिसमें वेबकास्ट के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया गया।
रक्षाबंधन के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही और रक्षाबंधन के इस पर्व पर उपहार के रूप में मिली इस राशि के लिए महिलाओं ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।