करैरा।विकासखंड करेरा अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल डमरोनकला का करैरा एसडीएम अजय शर्मा ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में संचालित कक्षा में बच्चों से चर्चा कर जानकारी ली। विद्यालय में तीन शिक्षक उपस्थित एवं एक शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर थे।
विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कीर्ति कर्ण ने विद्यालय में चल रही गतिविधियों, जिनमे पौध रोपण, बाउंड्री वॉल, पेयजल व्यवस्था आदि की जानकारी दी। प्राचार्य ने बताया कि अभी अतिथि शिक्षको की भर्ती प्रक्रियाधीन है, भर्ती होते ही कक्षाएं नियमित संचालित हो जाएगी।
इस दौरान एसडीएम अजय शर्मा ने अमरूद का पौधा लगाया और उन्होंने कहा कि बाउंड्री के बगल में और भी पौधे लगाए जा सकते हैं। विद्यालय में और पौधारोपण की तैयारी करें, पौधों की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाएगी। इस दौरान राजस्व निरीक्षक विनोद सोनी, शैक्षणिक स्टाफ सहित ग्राम के नागरिक भी मौजूद रहे।
Similar Posts
error: Content is protected !!