● विषेश अवसरों पर ही निकलेंगे जाएगेआभूषण
करैरा। क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा का बाग बगीचा धाम स्थित श्री हनुमान जी महाराज के लाखों रुपए के चांदी के आभूषणों को आज सुरक्षा की दृष्टि से मन्दिर के भक्तों द्वारा पुलिस अभिरक्षा रखा गया।
बाबा का बाग में स्थापित हनुमान जी के मन्दिर में भक्तों द्वारा दिल खोल कर दान दिया जिसमें समय समय पर भगवान के लिए भक्तों द्वारा चांदी के अभूषणों का दान भी किया गया है।दान में दिए सभी चांदी के आभूषणों को सुरक्षा की दृष्टि से श्री राम भजन सेवा सप्ताह समिति के सदस्यों ने
आज गुरुवार को पुलिस थाना करैरा में एक शील बन्द तिजोरी में जमा करा दिए हैं ।
जिसमें चांदी की एक गदा,एक झूला, एक बड़ा मुकुट, एक छोटा मुकुट, एक घंटी (सभी चांदी के आभूषण) कुल वजन 1.582 किलो ग्राम है जिनको एक बन्द तिजोडी में थाना करैरा के थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई की उपस्थित में
मालखाने में रखवाए गए हैं। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि भगवान के लिए जो भी नए आभूषण दान दाताओं द्वारा दान दिए जाएंगे वे आभूषण भी सुरक्षित रखे जाएंगे व इन आभूषणों को विषेश अवसरों पर जैसे श्री हनुमान जन्मोत्सव,श्री राम
जन्मोत्सव, या अन्य पर्वों पर भगवान के श्रृंगार के लिए निकाले जाएंगे। उक्त निर्णय कमेटी ने आभूषणों की सुरक्षा के चलते लिया है। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पाठक,
कोषाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी, सचिव जानकी वल्लभ भार्गव, पूर्व अध्यक्ष शशि भूषण तिवारी, सह सचिव, चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी सहित समिति के अन्य व भक्त गण उपस्थित थे।