●सिंहनिवास पर एक्सीडेंट में 3 की गई थी जान
●हेलमेट भी बटवाऊंगा, अगर हेलमेट होता तो बच जाती जान
शिवपुरी(अरशद अली)। पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने आज ग्वालियर बायपास स्थित अपने कार्यालय पर पोहरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों का जनदरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान हाल ही में सिंह निवास पर हुए एक्सीडेंट में मृतक परिवार की बेटी को पांच हजार की सहायता हर साल देने की बात कही।
कैलाश कुशवाह ने बताया की पोहरी विधानसभा के लोगों से आज शिवपुरी कार्यालय पर बातचीत की लोगों ने कई तरह की समस्याएं बताई जैसे की सड़क, पानी, बिजली नामांतरण, ग्राम पंचायत की
समस्याएं आदि। विधायक द्वारा क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं के समाधान प्रयास किया जाता हैं।साथ ही जो समस्या लेकर हमारे विधानसभा के लोग आते हैं तो उनकी टीम फोन पर सम्बंधित से बात करके उनकी समस्याओं का निराकरण कराती है।
कैलाश कुशवाह ने बताया की कल हमारे विधानसभा के ग्राम खरई भाट के तीन लोगों की सिंहनिवास पर भीषण एक्सीडेंट में मौत हो गई। तीनों के सिर पर चोट लगने के कारण उनकी मौत हुई थी। अगर हेलमेट लगाए होते तो संभवत
उनकी जान बच सकती थी। कैलाश कुशवाह ने कहा की पोहरी विधानसभा में जल्द ही मैं हेलमेट बितरण करूँगा, सभी से हेलमेट लगाने की अपील भी विधायक ने की हैं। इसके अलावा पीड़ित
परिवार को जरुरत का सामान के किए तत्काल 5 हजार की राशि उपलब्ध कराई और कहा की बेटी को हार साल 5 हजार की राशि प्रदान करुगा।