बरगद,पीपल, वेलपत्र, जामुन अशोक के पौधे रोपे गये
करेरा। सद्गुरु कबीर साहेब आश्रम करैरा पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ देवेंद्र कुमार कोली ब्लॉक अध्यक्ष कोली समाज करैरा की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि एस डी ओ पी करैरा शिवनारायण मुकाती ,विशिष्ट अतिथि
विनोद छाबई थाना प्रभारी करैरा,विशिष्ट अतिथि हरिशंकर कोली अस्सिस्टेंट कमांडेंट आई टी वी पी करैरा,सीहोर थाना प्रभारी राघवेंद्र यादव द्वारा सयुक्त रूप से सद्गुरु कबीर आश्रम करैरा पर
बृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर आये हुए अतिथियों द्वारा बृक्षारोपण के फायदे बताएं साथ ही एस डी ओ पी शिवनारायण मुकाती द्वारा वास्तु के बारे मैं भी जानकारी प्रदान की बृक्षारोपण कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का समिति द्वारा
आभार व्यक्त किया इस अवसर पर आश्रम समिति के बरिष्ठ संरक्षक डॉ ज्ञानेंद्र बाजोरिया,छोटेलाल सूत्रकार, कोषाध्यक्ष ब्रजमोहन बड़ोनिया,उपाध्यक्ष जयप्रकाश मेहोरिया,परमसुख कोली,सचिव जीतेन्द्र
कोली,महामंत्री गोपाल दास सनौरिया सुनीता हिंडोरिया, श्यामसुंदर बसलैया, युवा मोर्चा अध्यक्ष रामसेवक पंथ,लेखा परीक्षक हरिशरण भगोरिया,
संतोष भगोरिया,विवेक भगोरिया,विवेक पुरे, अमित भगोरिया जितेन्द्र कोली,महेश नामदेव आदि प्रकृति प्रेमी बंधु उपस्थित रहें।